Published : Mar 01, 2023 20:27 IST, Updated : Mar 01, 2023, 20:27:35 IST
आंध्र प्रदेश स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (APSLPRB) ने AP पुलिस कांस्टेबल PMT/PET टेस्ट के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। उम्मीदवार 10 मार्च दोपहर 3 बजे तक पीएमटी/पीईटी परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।