AP CET 2020: आंध्र प्रदेश सरकार ने 10 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विभिन्न कोर्सों में होने वाले एडमिशन के लिए विभिन्न कॉमन एंट्रेंस टेस्ट -2020 (CET-2020) की संशोधित परीक्षा तारीखों शुक्रवार को जारी कर दीं। वहीं इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने कहा कि एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाएं 17 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होंगी। इसके अलावा इंटीग्रेटेड टेस्ट 10 और 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
AP CET 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान
एपीईएमसीईटी 2020- 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25 सितंबर
एपी आईसीईटी 2020- 10, 11 सितंबर
एपी पीजी-सीईटी- 28, 29, 30 सितंबर
एपी ईडीसीईटी 2020- 1 अक्टूबर
एपी एलडब्लूसीईटी 2020- 1 अक्टूबर
एपी पीईसीईटी- 2, 3, 4, 5 अक्टूबर
बता दें कि पहले ये परीक्षाएं जुलाई से अगस्त के बीच होने वाली थीं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इन्हें टाल दिया गया। पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी परीक्षाओं को टालना पड़ा था. यहां तक कि सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं को भी टालना पड़ा। पहले सीबीएसई ने 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बची हुई परीक्षाएं करनावने की तारीख जारी की थी लेकिन बाद में छात्रों के पैरेंट्स के विरोध के चलते उन्हें यह परीक्षा टालनी पड़ी. इसी तरह का फैसला आईसीएससी बोर्ड को भी करना पड़ा।
Latest Education News