A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा AIMA MAT February 2024: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

AIMA MAT February 2024: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

AIMA MAT February 2024: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की तरफ से AIMA MAT फरवरी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

AIMA MAT February 2024: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने AIMA MAT फरवरी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। जो इच्छुक उम्मीदवार मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। 

जानकारी दे दें कि शेड्यूल के अनुसार, पीबीटी मोड के लिए पंजीकरण 20 फरवरी, आईबीटी के लिए 21 फरवरी और सीबीटी के लिए 5 मार्च 2024 को समाप्त होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एआईएमए मैट फरवरी 2024: पंजीकरण कैसे करें

  • AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध AIMA MAT फरवरी 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन शुल्क

रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट आधारित टेस्ट (आईबीटी) या पेपर आधारित टेस्ट (पीबीटी) या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए आवेदन शुल्क ₹2100/- है और डबल आईबीटी + आईबीटी या पीबीटी + आईबीटी या पीबीटी + सीबीटी या सीबीटी + आईबीटी के लिए आवेदन शुल्क ₹3300 है। 

बता दें कि पीबीटी मोड परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी, सीबीटी मोड 10 मार्च को और आईबीटी मोड 24 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

AAI Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट और वरिष्ठ सहायक के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन; पढ़ें डिटेल
OSSC CTS Recruitment 2023: आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे कर सकेंगे अप्लाई

 

Latest Education News