A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा AIIMS INI SS July 2023: कल से आवेदन शुरू, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

AIIMS INI SS July 2023: कल से आवेदन शुरू, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

AIIMS INI SS July 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), एम्स आईएनआई एसएस एंट्रेंस टेस्ट 2023 (AIIMS INI SS 2023) जुलाई सेशन के लिए 13 मार्च यानी कल से आवेदन प्रक्रिया को शुरू करेगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

AIIMS INI SS July 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(AIIMS) ने एम्स आईएनआई एसएस एंट्रेंस टेस्ट(AIIMS INI SS 2023) जुलाई सेशन के लिए 13 मार्च यानी कल से आवेदन प्रक्रिया को शुरू करेगा। आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तरीख 28 मार्च है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

AIIMS INI SS  के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
इसके बाद कैंडिडेट्स रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
फिर आवेदन फीस का भुगतान करें। 
इसके बाद कैंडिडेट्स फॉर्म को सबमिट करें और फ्यूचर यूज के लिए प्रिंटआउट ले लें।

AIIMS आईएनआई एसएस प्रवेश परीक्षा जुलाई 2023 सेशन के लिए एम्स नई दिल्ली और छह अन्य एम्स, पीजीआईएमईआर(PGIMER), निम्हान्स(NIMHANS), जिपमर(JIPMER) और एससीटीआईएमएसटी(SCTIMST) के पोस्ट-डॉक्टोरल [डीएम/एमसीएच (3 वर्ष)/ एमडी (अस्पताल प्रशासन)] में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।  

ये भी पढ़ें- कितने पढ़े लिखे हैं गदर-2 के 'तारा सिंह' और 'सकीना'?

काले-पीले ब्रेकर से गाड़ी के गुजरने पर क्यों आती है इतनी आवाज? जानें इसकी वजह

 

Latest Education News