A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा AICTE CMAT 2023: जल्दी करें! CMAT की रजिस्ट्रेशन डेट इस दिन हो रही खत्म, यहां जानें तारीख

AICTE CMAT 2023: जल्दी करें! CMAT की रजिस्ट्रेशन डेट इस दिन हो रही खत्म, यहां जानें तारीख

CMAT की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद होने वाली है। जो उम्मीदवार अभी तर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकें हैं, कर लें। CMAT से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

CMAT 2023- India TV Hindi Image Source : FILE AICTE CMAT 2023

नेशनल टेस्ट एंजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2023) की एप्लीकेशन प्रोसेस बंद कर देगा। जो उम्मीदवार अभी इस एडमिशन टेस्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, कर लें क्योंकि समय बीतने के बाद मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि उम्मीदवार उस दिन शाम 5 बजे तक cmat.nta.nic.in पर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भुगतान विंडो रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। इसके बाद, एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 7 से 9 मार्च तक उपलब्ध होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख और परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी और निर्देश का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा। 

सीएमएटी 2023 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार परीक्षा वेबसाइट पर होस्ट किए गए सूचना बुलेटिन की जांच कर सकते हैं। सहायता के लिए, वे NTA से 011 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cmat@nta.ac.in पर लिख सकते हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से संबद्ध संस्थानों द्वारा प्रस्तावित प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (सीएमएटी) आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए सूचना बुलेटिन और अधिसूचना देखें। 

क्या है CMAT

CMAT कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसकी अवधि 3 घंटे की है। परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित होती है। परीक्षा का सिलेबस AICTE द्वारा निर्धारित किया गया है। इसमें सामान्य जागरुकता, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव टेक्नीक एंड डाटा इंटरप्रिटेशन आदि से संबंधित 100 सवाल पूछे जाते हैं। पेपर 400 अंक का होता है यानि हर सही सवाल पर चार अंक दिए जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

इसे भी पढ़ें-

मोदी सरकार का छात्रों के लिए नायाब तोहफा, अब NEET व JEE Main समेत अन्य परीक्षाओं की मिलेगी फ्री कोचिंग
12वीं के बाद क्या करना है, नहीं पता! ये कोर्स बदल देंगे आपकी लाइफ

Latest Education News