यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का शुरुआत बीते दिन गुरुवार को हुआ। अब यूपी बोर्ड के तरफ से जानकारी सामने आई है कि पहले दिन ही 3,33,541 छात्रों ने परीक्षा छोड़ है। पहली शिफ्ट की परीक्षा में सात नकलची छात्र (सॉल्वर) भी पकड़े गए। इनमें 4 देवरिया में और आजमगढ़, जौनपुर, अलीगढ़ में 1-1 सॉल्वर पकड़ा गया। सभी 7 सॉल्वरों और एटा में एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, हाईस्कूल में अलग-अलग सेंटर्स पर निरीक्षण के दौरान 5 नकलची पकड़े गए, इनमें एक छात्रा भी शामिल है।
पहली पाली की परीक्षा में 2 लाख से अधिक ने छोड़ी
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा के लिए राज्य से 54,11,501 छात्र 8,265 केंद्रों पर परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे। इसमें से 3,33,541 छात्र अनुपस्थित रहे। पहली पाली में सुबह (8.30 से 11.45 बजे ) हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिए सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसके लिए 29,43,786 छात्रों में से 2,03,299 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में दोपहर हाईस्कूल कॉमर्स और इंटरमीडिएट हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा हुई।
पहली बार लखनऊ से ऑनलाइन मॉनिटरिंग
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग पहली बार लखनऊ के विद्या समीक्षा कमांड कंट्रोल रूम से की गई। इसके अतिरिक्त मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय और डीआईओएस ऑफिस की ऑनलाइन निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। बता दें कि प्रदेश में 1,297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 416 मोबाइल टीमें और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षी अधिकारी नियुक्ति की गई थी। इसके अलावा राज्य के 8 जेलों में यूपी बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए 257 कैदी रजिस्टर्ड थे। इसमें से 139 कैदी 12वीं और 118 कैदी 10वीं कक्षा के हैं।
ये भी पढ़ें:
झारखंड हाईकोर्ट में निकली 300 से ज्यादा इंग्लिश स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती, यहां देखें डिटेल
Latest Education News