ICAI की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल कैलेंडर के मुताबिक, CA फाउंडेशन कोर्स के एगजाम 24, 26, 28 और 30 जून, 2023 को आयोजित कराया जाएगा। ग्रुप 1 इंटर कोर्स का एग्जाम 3, 6, 8 और 10 मई, 2023 को करया जाएगा। वहीं, ग्रुप -2 का एग्जाम 12, 14, 16 और 18 मई को आयोजित होगी। इसके अलावा फाइनल कोर्स एग्जाम ग्रुप-1 की परीक्षा 2, 4, 7 और 9 मई, 2023 को आयोजित कराई जाएगी और ग्रुप- 2 के एग्जाम को 11, 13, 15 और 17 मई, 2023 को आयोजित कराया जाएगा।
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक पेपर 1 और पेपर 2 की फाउंडेशन परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, वहीं, पेपर-3 और पेपर- 4 की दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी। इसके अलावा इंटरमीडिएट का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। लास्ट एग्जाम के पेपर- 1 से पेपर -5, और पेपर- 7 और पेपर- 8 की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की रहेगी। वहीं, पेपर-6 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तय समयनुसार कराया जाएगा।
उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि फाउंडेशन एग्जाम के पेपर- 3 और पेपर- 4 और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जाम के सभी पेपरों में एग्जाम के पहले कोई अग्रिम पढ़ने का टाइम नहीं दिया जाएगा, जबकि अन्य सभी पेपरों में 15 मिनट का एडवांस टाइम दोपहर 1.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
इस डायरेक्ट लिंक से देखें पूरी शेड्यूल
फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन
24 जून, 26 जून, 28 जून और 30 जून 2023
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन
- ग्रुप(1)- 3, 6, 8 और 10 मई 2023
- ग्रुप(2)- 12, 14, 16 और 18 मई 2023
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन
- ग्रुप(1): 2, 4, 7, और 9 मई 2023
- ग्रुप(2): 11, 13, 15 और 17 May 2023
मेंमबर्स एग्जामिनेशन
इंटरनेशनल टेक्सेशन असेसमेंट टेस्ट(INTT-AT): 11 और 13 मई 2023
Latest Education News