पेपर लीक मामले में ED का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। REET और सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में ईडी ने राजस्थान में 27 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये छापेमारी जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर सहित कई जिलों में की गई है। जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक मामले में ED बड़ा खुलासा कर सकती है। ईडी ने जयपुर के वैशाली नगर में सुरेश ढाका के घर ED की रेड, राजस्थान में बाड़मेर , जयपुर में ताबड़तोड़ रेड की है। इसके अलावा डूंगरपुर में भी ED की टीम पहुंची है।
आरपीएससी पेपर लीक मामले में अब ED की एंट्री
ED की टीम डूंगरपुर में भी पहुंची। डूंगरपुर में आरोपियों से पूछताछ के बाद ED की टीम बाबूलाल कटारा के निवास पर पहुंची। बता दें कि पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा पहले ही जेल जा चुके है। SOG की टीम ने पहले ही मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि करीब डेढ़ महीने तक न्यायिक हिरासत में बाबूलाल कटारा हैं। अब ED की टीम उनके घर पर रेड डालकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ED की टीम बाड़मेर में भी पहुंची है, रीट पेपर लीक मामले में ठेकेदार भजनलाल के घर पर पहुंची है, इस मामले में भजन लाल से पूछताछ की जा रही है, बता दें कि पूर्व में भजनलाल को एसओजी की टीम ने छोड़ दिया था।
इनसे हो चुकी है पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में ईडी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, मास्टरमाइंड शेरसिंह मीणा व भूपेंद्र सारण से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा इस केस में आरोपी राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश विश्नोई, घिमनाराम खिलेड़ी, अनिता मीणा, बाबुलाल के पुत्र दीपेश कटारा, गोपालसिंह, गौतम कटारा और विजय डामोर के भी बयान दर्ज किए गए हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि ईडी को आरोपियों के बयानों के एनालिसिस से पेपर लीक के मामले में मनी लांन्ड्रिंग की बात निकलकर सामने आई है। गौरतलब है कि ईडी ने पेपर लीक में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिग का मामला दर्ज कर लिया था।
Latest Education News