DU UG Spot Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन के लिए डीयू स्पॉट राउंड 1 के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन आज यानी 30 अगस्त को बंद कर देगा। डीयू यूजी स्पॉट राउंड आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल admission.uod.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
इस तारीख को जारी होगी स्पॉट राउंड 1 अलॉटमेंट लिस्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से 1 सितंबर 2023 को डीयू स्पॉट राउंड 1 आवंटन सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को 3 सितंबर 2023 तक सीटों का आवंटन स्वीकार करना होगा। विश्वविद्यालय ने आवेदकों से यथासंभव अधिक से अधिक पाठ्यक्रम और कॉलेजों का चयन करने के लिए कहा है। स्पॉट राउंड आवंटन के साथ-साथ विश्वविद्यालय W-II, ECA-II, संगीत-II और BFA-II के लिए सीट आवंटन परिणाम भी घोषित करेगा।
'एडमिशन लेना अनिवार्य होगा'
आधिकारिक बयान के मुताबिक, "उम्मीदवार के लिए स्पॉट एडमिशन राउंड 1 में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट को स्वीकार करने में विफलता पर यूओडी में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की पात्रता समाप्त हो जाएगी।"
ये भी पढ़ें: राजस्थान हाई कोर्ट: स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से करे अप्लाई
Latest Education News