दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी DU ने यूजी स्पेशल स्पॉट राउंड का एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं ये उनके लिए आखिरी मौका है। स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट कर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इसके लिए डीयू ने ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार वे स्टूडेंट जिन्होंने सीएसएएस के लिए अप्लाई किया था और वे एडमिशन नहीं ले पाए वे इस स्पॉट राउंड के जरिए एडमिशन ले सकते हैं।
बता दें कि खाली सीटों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी और एडमिशन की प्रक्रिया 19 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी। साथ ही आपको बता दें कि एलोकेटेड सीटों की लिस्ट 22 दिसंबर को जारी की जाएगी और इन सीटों को स्वीकार करने के लिए छात्रों को 22 और 23 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा। नीचे स्पेशल स्पॉट राउंड एडमिशन से संबंधित जरूरी तारीखें दी गई हैं।
एडमिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
a. स्पॉट एडमिशन राउंड की खाली सीटों की घोषणा- 18 दिसंबर 2022
b. स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए अप्लाई करने की तारीख- 19 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022
c. एलोकेटेड सीटों की घोषणा- 22 दिसंबर 2022
d. एलोकेटेड सीटों को स्वीकार करने की तारीख- 22 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022
स्टूडेंट ध्यान दें कि उन्हें स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में एलोकेटेड सीट पर ही एडमिशन लेना जरूरी है। अगर कोई छात्र किसी कारणवश स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में अलॉट सीट को एक्सेप्ट नहीं कर पाता तो वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्यता खो देगा यानी वह छात्र एडमिशन के योग्य नहीं होगा। ध्यान दें कि स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान यूनिवर्सिटी अपग्रेड और निकासी का कोई विकल्प नहीं देगी और इस राउंड में एलोकेटेड सीट ही फाइनल होगी।
Latest Education News