दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने वाला है। दूसरी मेरिट लिस्ट आने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
DU ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया, “सीटों के आधार पर, यूनिवर्सिटी 30 अक्टूबर यानी आज शाम 05:00 बजे CSAS राउंड 2 घोषित करेगा। आवंटन के दूसरे राउंड के लिए, अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर 2022 सुबह 10:00 बजे से 01 नवंबर, 2022 शाम 04:59 बजे तक सीटों को एक्सेप्ट करना होगा। एंट्री फीस का भुगतान 3 नवंबर शाम 4:59 बजे तक होना तय है।"
DU CSAS राउंड 1 में 55,000 से ज्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया है और सभी टॉप कॉलेजों की सीटें लगभग भर चुकी हैं। CSAS प्रवेश के पहले राउंड में, यूनिवर्सिटी ने 70,000 अंडरग्रेजुएट सीटों के मुकाबले 80,164 सीटों की पेशकश की। बता दें कि बिना किसी अनारक्षित सीट के BA (ऑनर्स) साइकोलॉजी जैसे लोकप्रिय कोर्सेज केवल 12 कॉलेजों में उपलब्ध हैं।
बता दें कि डीयू द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 35,388 अभ्यर्थियों ने दूसरे चरण में "अपग्रेड" करने के लिए चुना है, जबकि 15,398 अभ्यर्थियों ने पहले राउंड में उन्हें आवंटित सीटों को "फ्रीज" करने का फैसला किया है।
Latest Education News