A
Hindi News एजुकेशन हरियाणा NEET UG Counselling में किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत? इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

हरियाणा NEET UG Counselling में किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत? इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी उन सभी की लिस्ट को उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

21 अगस्त से शुरू होंगे हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन- India TV Hindi Image Source : PEXELS 21 अगस्त से शुरू होंगे हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

Haryana NEET UG counselling 2024: हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (DMER) ने NEET UG 2024 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार हरियाणा NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in के माध्यम से हरियाणा NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Haryana NEET UG counselling 2024: क्या है लास्ट डेट 

जानकारी दे दें कि हरियाणा NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें। संस्थान 27 अगस्त को चयनित उम्मीदवारों के लिए अनंतिम सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा।

Haryana NEET UG counselling 2024: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स  

उम्मीदवार नीचे जरूरत दस्तीवेजों की लिस्ट को देख सकते हैं 

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • एनआरआई कोटे से संबंधित उम्मीदवारों के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली द्वारा जारी समकक्षता प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पंजीकरण और काउंसलिंग शुल्क की रसीद
  • नीट 2024 एडमिट कार्ड
  • नीट 2024 स्कोर कार्ड

काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपये का गैर-वापसी योग्य पंजीकरण सह परामर्श शुल्क देना होगा। हरियाणा के अनुसूचित जाति (एससी), पिछड़ा वर्ग (बीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों सहित आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1,250 रुपये का भुगतान करना होगा। अनिवासी भारतीय (एनआरआई) उम्मीदवारों के लिए, पंजीकरण शुल्क 10,000 रुपये है।

ये भी पढ़ें- SSC MTS परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? 
ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ
 

 

 

Latest Education News