A
Hindi News एजुकेशन 60 हजार से 1.80 लाख रुपये तक की सैलरी चाहिए? तो फटाफट इस सरकारी कंपनी में कर दें अप्लाई

60 हजार से 1.80 लाख रुपये तक की सैलरी चाहिए? तो फटाफट इस सरकारी कंपनी में कर दें अप्लाई

ONGC में जियोलॉजिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप नोकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी ONGC में AEE और कई पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 24 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। अब सवाल आता है कि इस भर्ती में कितनी सैलरी मिलेगी?  तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं। 

वैकेंसी डिटेल 

  • जियोलॉजिस्ट के लिए 5 पद
  • जियोफिजिसिस्ट (सतह) के लिए 3 पद
  • जियोफिजिसिस्ट (कुएं) के लिए 2 पद
  • AEE(उत्पादन) – यांत्रिक के लिए 11 पद
  • AEE(उत्पादन) – पेट्रोलियम के लिए 19 पद
  • AEE(उत्पादन) – रसायन के लिए 23 पद
  • AEE(ड्रिलिंग) – यांत्रिक के लिए 23 पद
  • AEE(ड्रिलिंग) – पेट्रोलियम के लिए 6 पद
  • AEE (यांत्रिक) के लिए 6 पद
  • AEE (विद्युत) के लिए 10 पद

कितनी मिलेगी सैलरी? 

आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसान, इसमें (पोस्ट लेवल-E1) 60000-180000 रुपये(बेसिक पे) तक  सैलरी मिलेगी। इसके अलावा कैंडिडेट्स को और कई अलाउंसेज भी मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इतना करने के बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें। 
  • अपने आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें।

कितना है आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

कितनी पढ़ी लिखी हैं बसपा सुप्रीमो मायावती?

Latest Education News