A
Hindi News एजुकेशन बिहार के इस जिले में डीएम ने बंद किए स्कूल, जानिए कब से शुरू होंगी क्लासेस

बिहार के इस जिले में डीएम ने बंद किए स्कूल, जानिए कब से शुरू होंगी क्लासेस

भीषण गर्मी की मार झेल रहे राज्य में राजधानी के डीएम ने बच्चों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

School Closed- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO School Closed

देश में इन दिनों भीषण गर्मी मार पड़ रही है। कई राज्य इस गर्मी की बेदर्द सितम को झेल रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही कि पटना जिला प्रशासन ने राज्य में चल रही भीषण गर्मी के कारण कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने का फैसला किया है। राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है, बीते दिन सोमवार को 10 स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया।

2-3 दिन तक रहेगी भीषण गर्मी

IMD ने अनुमान लगाया है कि अगले दो से तीन दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहेगी। इसी को देखते हुए जारी अपने आदेश में पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा, "जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 18 और 19 जून को 8वीं कक्षा तक के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूल/कार्यालय में उपस्थित रहना होगा और अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा।" भीषण गर्मी के कारण राजधानी के कुछ निजी स्कूलों ने पहले ही गर्मी की छुट्टियां 22 जून तक बढ़ा दी हैं।

क्या है इन शहरों का तापमान?

औरंगाबाद में सबसे अधिक तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बक्सर में 46.6 डिग्री सेल्सियस, देहरी और अरवल में 46.4 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, गया और बिक्रमगंज में 45.4 डिग्री सेल्सियस, वैशाली और राजगीर में 44.3 डिग्री सेल्सियस और नवादा में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लोगों को गर्मी से बचने, ठंडक बनाए रखने और डिहाईड्रेशन से बचने की सलाह दी जाती है।"

ये भी पढ़ें:

बिहार: गिरफ्तार किए गए चारों उम्मीदवारों की नीट रिजल्ट आए सामने, जिसमें रटा उस विषय में ही अच्छा नंबर
NEET मामले को लेकर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, घोटाले की जांच किए जाने की मांग

 

 

Latest Education News