A
Hindi News एजुकेशन बढ़ गई दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेज 1 और 2 की रजिस्ट्रेशन डेट, जानें नई तारीख

बढ़ गई दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेज 1 और 2 की रजिस्ट्रेशन डेट, जानें नई तारीख

दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेज 1 और 2 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ गई है। जो उम्मीदवार अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Delhi University- India TV Hindi Image Source : FILE Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (सीएसएएस) फेज 1, फेज 2 की समय सीमा 26 जुलाई, 2023 शाम 4:59 बजे तक बढ़ा दी गई है। जिन छात्रों ने अभी तक डीयू एडमिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और/या जिन्होंने फेज 1 पूरा कर लिया है लेकिन अभी तक अपनी प्राथमिकताएं नहीं भरी हैं, उन्हें 26 जुलाई तक ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं को नियमित रूप से सेव करते रहने की सलाह दी है क्योंकि सीएसएएस वेबसाइट 27 जुलाई, 2023 को शाम 5 बजे पहले से सेव कर रखी गई प्राथमिकताओं को ऑटोमेटिक रूप से लॉक कर देगी।

क्या कहा गया नोटिफिकेशन में?

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया, “करेक्शन विंडो में, उम्मीदवार आवेदक द्वारा पहले से भुगतान किए गए रजिस्ट्रेशन फीस के बराबर या उससे कम के अनुसार केवल फ़ील्ड को एडिट/करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने प्रोफाइल को अपडेट करें और अपने प्रेफरेंस/डाक्यूमेंट और प्राथमिकताओं को फिर से अपलोड करें”

ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे वालों का आवेदन जमा नहीं होगा

इसके अलावा, उम्मीदवार करेक्शन विंडो के दौरान ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा के लिए आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे। इन अतिरिक्त कोटे के लिए केवल उनके सर्टीफिकेट ही दोबारा अपलोड किए जा सकेंगे। सिम्युलेटेड रैंक और अलॉटमेंट राउंड की घोषणा का कार्यक्रम वही रहेगा। ध्यान दें दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोटिस के मुताबिक अब कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा।

Latest Education News