नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिश्न के लिए विभिन्न कॉलेजों की पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए जिन स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है, वो डीयू की वेबसाइट www.du.ac.in पर कट ऑफ देख सकते हैं। हर साल की तरफ साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की कटऑफ काफी हाई है। लेडी श्रीराम काल फॉर वूमेन में BA (H) Economics, BA (H) Political Science और BA (H) Psychology एडमिश्न के जरिए छात्रों के बेस्ट फोर सब्जेक्ट में 100 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं। इसी कॉलेज में BCom (H) में दाखिले के लिए कटऑफ 99.75 फीसदी है। Hindu College में BA (H) Economics में दाखिले के लिए 99.25% फीसदी अंक होने जरूरी है। नार्थ और साउथ कैंपस के टॉप कॉलेजों के अलावा ऑफ कैंपस इवनिंग कॉलेजों में इस साल कटऑफ काफी हाई है।
Lady Sri Ram College for Women की पहले कटऑफ
BA (H) Economics - 100%
BA (H) Political Science - 100%
BA (H) Psychology - 100%
BA (H) History - 99.5%
BA (H) Persian - 99.5%
BA (H) English - 99%
BA (H) Philosophy - 98%
BA (H) Hindi - 91%
Sri Ram College of Commerce (SRCC) की पहली कटऑफ
B.Com Hons- 99.5%
SRCC Economics (H)- 99%
Hansraj College की कटऑफ लिस्ट
B.Com Hons- 99.25%
B.A. Economics Hons- 98.75%
B.A. English Hons- 98%
Arts और Commerce Courses की कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
Science Courses की कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
BA (P) की कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
Latest Education News