Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में ग्रेजुएशन कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद करीब 61,000 छात्रों ने उन्हें आवंटित कॉलेज और कोर्स को स्वीकार कर लिया है और यूनिवर्सिटी को उम्मीद है कि उसकी सभी 70,000 सीटें पहली लिस्ट में ही भर जाएगी। यूनिवर्सिटी ने बुधवार को सीट आवंटन के लिए अपनी बहु-प्रतीक्षित पहली लिस्ट जारी की थी जिसके साथ एडमिशन प्रोसेस का तीसरा और अंतिम चरण शुरू हुआ।
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा, ''हम पहली लिस्ट में ही सभी 70,000 सीटें भरने की उम्मीद कर रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि पूरी प्रक्रिया 24 अक्टूबर तक समाप्त हो सकती है।'' उन्होंने आगे कहा, ''गुरुवार शाम 7 बजे तक 60,863 छात्रों ने उन्हें आवंटित सीटों को स्वीकार कर लिया है।''
अहम तारीखें
1- छात्रों को 21 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक सीट पर अपनी स्वीकृति देनी होगी।
2- 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक कॉलेज को ऑनलाइन एप्लीकेशन वेरिफाई व अप्रूव करनी होगी।
3- कॉलेज में एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।
एडमिशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट
1- सेल्फ अटेस्टेड हाईस्कूल की मार्कशीट
2- सेल्फ अटेस्टेड इंटरमीडिएट की मार्कशीट
3- स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (यदि उपलब्ध हो)
4- सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट।
5- कुछ पासपोर्ट आकार के फोटो (जिन्हें स्व-सत्यापित करना पड़ सकता है)
Latest Education News