दिल्ली में प्राइवेट, अनऐडेड स्कूल आज, 12 जनवरी को प्री-स्कूल या नर्सरी, प्री-प्राइमरी या किंडरगार्टन और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। वे माता-पिता और अभिभावक जो अपने बच्चों के एडमिशन दिल्ली के स्कूलों में दिलाना चाहते हैं वे स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइटों पर दी गईं लिस्ट में दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 की पहली मेरिट चेक कर सकते हैं। बता दें कि शिक्षा निदेशालय (डीओई), दिल्ली द्वारा जारी एडमिशन प्रोग्राम में पहली मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख का जिक्र किया गया था।
एडमिशन सूचना के अनुसार, अपने बच्चों को नंबर अलॉटमेंट के संबंध में अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान 13 से 22 जनवरी के बीच लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत के माध्यम से किया जाएगा।
कब जारी होगी दूसरी लिस्ट?
जानकारी दे दें कि दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को जारी होने वाली है और यदि आवश्यक हुआ, तो बाद की एडमिशन लिस्ट 2 फरवरी को जारी की जाएंगी। 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए दिल्ली में नर्सरी कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया 8 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, माता-पिता edudel.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Delhi Nursery, KG, Class 1 admission 2024-25: Schedule, notification.
क्राइटेरिया
जिन बच्चों की उम्र 31 मार्च 2024 तक 3 वर्ष से अधिक नहीं है वे नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए पात्र हैं। दिल्ली डीओई ने सूचित किया था कि केजी के लिए, ऊपरी आयु सीमा 4 वर्ष है और कक्षा 1 के लिए, आयु सीमा 5 वर्ष है। निदेशालय ने स्कूलों को गैर-वापसीयोग्य प्रवेश रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में केवल ₹25 लेने की अनुमति दी और कहा कि प्रॉस्पेक्टस की खरीद ऑप्शनल है।
इनके लिए सीटें रिजर्व
सभी निजी और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में इन कक्षाओं में 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के आवेदकों के लिए आरक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी की सीटों के लिए प्रवेश एक अलग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।
ये भी पढ़ें:
बनना है 'राम जेठमलानी' जैसा नामी वकील, तो देश के इन टॉप कॉलेजों से करें पढ़ाई
22 जनवरी को इन राज्यों में भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश, दिवाली की तरह मनाया जाएगा दिन
Latest Education News