A
Hindi News एजुकेशन दिल्ली में कब खोले जाएं स्कूल? केजरीवाल सरकार ने मांगी राय, इस ईमेल पर दें सुझाव

दिल्ली में कब खोले जाएं स्कूल? केजरीवाल सरकार ने मांगी राय, इस ईमेल पर दें सुझाव

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्कूल और कॉलेज खोलने से पहले मैं स्कूल और कॉलेज के छात्रों, प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि क्या अब हमें स्कूल और कॉलेज खोल देना चाहिए?

Delhi School opening Manish sisodia asks guardians suggest दिल्ली में कब खोले जाएं स्कूल? केजरीवाल स- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कब खोले जाएं स्कूल? केजरीवाल सरकार ने मांगी राय, इस ईमेल पर दें सुझाव 

नई दिल्ली. दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे ये राजधानी के ज्यादातर स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं। कई अन्य राज्य स्कूलों को खोलने का ऐलान कर चुके हैं, ऐसे में इसको लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। आज राज्य के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल खोलने को लेकर छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों से उनकी राय मांगी। मनीष सिसोदिया ने सुझाव भेजने के लिए एक ईमेल भी जारी की।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्कूल और कॉलेज खोलने से पहले मैं स्कूल और कॉलेज के छात्रों, प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि क्या अब हमें स्कूल और कॉलेज खोल देना चाहिए? अगर खोलना चाहिए तो आपके इस पर क्या सुझाव हैं? उन्होंने कहा कि आप अपने सुझाव 'delhischools21@gmail.com' पर भेज सकते हैं। आपके सुझाव के आधार पर हम निर्णय लेंगे।

Latest Education News