A
Hindi News एजुकेशन Delhi Nursery Admission: शुरू हो चुके हैं दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन, जानें क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

Delhi Nursery Admission: शुरू हो चुके हैं दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन, जानें क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू हो चुका है। जो माता-पिता अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं वे यहां डाक्यूमेंट की लिस्ट देख सकते हैं।

Delhi Nursery Admission- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Delhi Nursery Admission

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास के एडमिशन शुरू हो गए हैं। शिक्षा निदेशालय (DoE) ने 28 नवंबर से दिल्ली के प्राइवेट, अनऐडेड, मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, किंडरगार्टन (KG) और पहली कक्षा में बच्चों के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल मिलाकर लगभग 1,741 स्कूल आवेदन स्वीकार कर रहे हैं। स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइटों पर एडमिशन क्राइटेरिया और एप्लीकेशन फॉर्म शेयर किए गए हैं। इन कक्षाओं में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक माता-पिता और अभिभावकों को संबंधित प्राइवेट स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है और पहली जनरल एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी।

अलग-अलग स्कूलों की अलग-अलग क्राइटेरिया

दिल्ली नर्सरी में एडमिशन के लिए स्कूल से छात्रों के घरों की निकटता बहुत महत्वपूर्ण क्राइटेरिया है। इसके अलावा क्राइटेरिया में इकलौती संतान होना, लड़की होना, भाई-बहन का पहले से ही एडमिशन होना या सिंगल पैरेंट्स की संतान होना शामिल है। सिख और ईसाई अल्पसंख्यक समूहों, आर्थिक रूप से वंचित परिवारों और विकलांग माता-पिता के लिए विशेष विचार मौजूद हैं।

साथ ही प्राइवेट और गैर-सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूल 100-पॉइंट एडमिशन सिस्टम लागू करते हैं जो विभिन्न फैक्टर्स के आधार पर स्कोर अलॉट करता है। ज्यादातर स्कूलों में, पड़ोस से निकटता को प्राथमिकता दी जाती है, जिसमें नीचे दिए गए नंबर दिए जाएंगे: स्कूल से 6 किमी के भीतर रहने वालों के लिए 50 अंक, 6 से 8 किमी दूर रहने वालों के लिए 40 अंक और स्कूल से 8 से 15 किमी दूर रहने वालों के लिए 30 अंक।

क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स

  • राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
  • बच्चे या मां-पिता का निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी
  • माता-पिता के नाम से पानी या बिजली का बिल
  • माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/UID कार्ड

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन आज से शुरू, यहां जानें क्या है क्राइटेरिया
रांची में अचानक बंद किए गए सभी स्कूल व मदरसे, इस कारण लिया गया है फैसला

 

 

Latest Education News