दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2023 (Delhi Nursery Admission 2023) की पहली मेरिट लिस्ट 20 जनवरी 2023 को जारी कर दी है। नर्सरी प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। बच्चों के माता-पिता या अभिभावक इस लिस्ट में अपने बच्चे का नाम देख सकते हैं।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल रेयान इंटरनेशनल और ऐपीजे जैसे स्कूलों ने अपनी मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी है। जानकारी देदें कि शिक्षा निदेशालय ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि नर्सरी प्रवेश 2023 के लिए पहली मेरिट लिस्ट 20 जनवरी को जारी की जाएगी।
पहली लिस्ट के लिए अपने वार्डों को अंकों के आवंटन के संबंध में माता-पिता के प्रश्नों का समाधान लिखित, ईमेल या मौखिक बातचीत के माध्यम से 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2023 तक भेजा जा सकता है। पूछताछ, या तो ईमेल के माध्यम से या पत्रों के माध्यम से एक रजिस्टर में बनाए रख सकते हैं।
जिन लोगों ने पहली लिस्ट अब तक चेक नहीं की है वे दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि लिस्ट जारी होने के बाद और प्रश्नों को हल कर दिया गया है।
1 दिसंबर से शुरू हुई थी प्रक्रिया
आपको बता दें कि कुल 1800 स्कूलों में दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई थी।
जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट
जिन बच्चों का नाम इस लिस्ट में नहीं है वे निराश न हो, क्योंकि एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 6 फरवरी, 2023 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं।
Latest Education News