पणजी। गोवा सरकार अगले दो दिनों में स्कूलों को खोले जाने पर फैसला करेगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर पत्रकारों से कहा, "परामर्श प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, निर्णय मंगलवार या एक दिन बाद लिया जाएगा।"
सावंत ने शिक्षा मंत्री का पदभार भी अपने पास रखा है। सितंबर में, उन्होंने परामर्श समिति का गठन किया था, जिसमें शिक्षा विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन(पीटीए) शामिल थे। समिति को हितधारकों से बातचीत करके स्कूलों को खोले जाने के लिए एक समयसीमा तैयार करना था।
Latest Education News