A
Hindi News एजुकेशन खुशखबरी! CUET UG 2025 के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आगे बढ़ी लास्ट डेट

खुशखबरी! CUET UG 2025 के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आगे बढ़ी लास्ट डेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को एक्सटेंड कर दिया है।

CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड- India TV Hindi Image Source : PEXELS CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड

CUET UG 2025 के लिए आवेदने करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहद शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस संबंध में एक ऑफिशिय नोटिस भी जारी किया गया है। जानकारी दे दें कि CUET UG 2025 के लिए अब आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 24 मार्च 2025 है। अब जब आवेदन करने की लास्ट डेट को एक्सटेंड को बढ़ा दिया गया है तो ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने आवेदन को 24 मार्च 2025 तक जमा कर सकते हैं।  

वहीं, उम्मीदवार अब अपने आवेदन में 26 मार्च से करेक्शन कर सकेंगे। उम्मीदवार 28 मार्च 2025 (रात 11.50 तक)तक अपने आवेदन में कर सकेंगे, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है। दूसरी भाषा में कहें तो CUET UG 2025 के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 26 मार्च से 28 मार्च 2025 तक खुलेगी। 

कैसे करें आवेदन 

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करने के बाद कैंडिडेट्स पहले खुद को रजिस्टर करें। 
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें। 
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउलोड कर लें। 
  • आखिरी में कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।  

नोटिस 

बता दें कि परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। जबकि परीक्षा शहर, एडमिट कार्ड रिलीज और अनंतिम उत्तर कुंजी के बारे में विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 

आजादी से पहले उत्तर प्रदेश का क्या नाम था?

Latest Education News