CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने आज यानी 27 फरवरी से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (CUET UG 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद CUET UG 2024 आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और अपना लॉगिन विवरण प्राप्त करें।
- फिर लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में अपना फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
डायरेक्ट लिंक - https://cuetug.ntaonline.in/
CUET UG 2024 परीक्षा 15 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा को 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।
यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वह 011 - 40759000/011 - 69227700 पर संपर्क कर सकता है या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता है।
ये भी पढ़ें- भारत और चीन के बीच कौन सी सीमा रेखा है?
Latest Education News