CUET UG 2024: नेशनल टेसटिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी के लिए एप्लीकेशन विंडो को खोल दिया है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कल रात से शुरू हो गया है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को CUET UG 2024 के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 मार्च 2024 है। CUET UG 2024 की परीक्षा 15 मई से लेकर 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों को उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं।
कौन से हुए बड़े बदलाव
- इस बार सीयूईटी यूजी 2024 को हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी।
- इस बार उम्मीदवार अधिकतम 6 विषयों का चयन कर कर सकेंगे। पहले 10 विषयों का विकल्प मिलता था।
- इस वर्ष तीन मेन सब्जेक्ट्स, दो भाषा के पेपर और एक जनरल पेपर होगा।
- इस वर्ष,परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में होगी
- परीक्षा 380 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें विदेश के 26 शहर भी शामिल हैं।
क्या है हाइब्रिड मोड
इस बार CUET UG 2024 की परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित होगी यानी परीक्षा को कंप्यूटर आधारित परीक्षण के रूप में या पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। कहां ऑफलाइन और कहां ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा, ये एनटीए पर निर्भर करेगा; जो कई कारकों पर विचार करने के बाद फैसला लेगा।
यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वह 011 - 40759000/011 - 69227700 पर संपर्क कर सकता है या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता है।
ये भी पढें- इस राज्य मे तीन हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, सेलेक्शन प्रोसेस समेत जानें पूरी डिटेल
भारत और चीन के बीच कौन सी सीमा रेखा है?
Latest Education News