जिन कैंडिडेट्स ने CUET UG 2024 के लिए अप्लाई किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट( CUET UG 2024 ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर Exams.nta.ac.in. पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार की आवेदन संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। यहां सीधा लिंक और अनुसरण करने योग्य चरण दिए गए हैं।
NTA ने क्या दी सलाह
NTA ने जारी किए नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे अपने CUET UG 2024 एडमिट कार्ड को 14 मई शाम से डाउनलोड करें प्रशासनिक कारणों से परीक्षा केंद्र में कोई भी बदलाव एडमिट कार्ड में दिखाई दे सके।
CUET UG 2024: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर CUET UG एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि भरें और लॉग इन करें।
- अब CUET UG एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
- इसके बाद आगे उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें।
ये रहा डायरेक्ट लिंक- cuetug.ntaonline.in/frontend/web/admitcard/index
पहली बार एनटीए हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मई को आयोजित की जाएगी। CUET परीक्षा 2024 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 800 अंक होंगे। CUET 2024 में नकारात्मक अंकन शामिल है। CUET UG 2024 तीन पालियों में आयोजित किया जाएगा, सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक।
सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार 011-40759000/011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रहा दबदबा, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ लहराया परचम
Latest Education News