CUET PG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 11 से 15 मार्च के बीच होने वाली CUET PG 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। एग्जाम सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपनी परीक्षा शहर सूची को देख सकते हैं।
एग्जाम सिटी स्लिप को कैसे करें चेक
- सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट - pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद "साइन इन" विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
- इसके बाद “परीक्षा केंद्र शहर के आवंटन के लिए उन्नत जानकारी” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद सीयूईटी पीजी परीक्षा शहर सूचना पर्ची 2024 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- फिर किसी भी त्रुटि के लिए जाँच करें.
- इसके बाद भविष्य में उपयोग के लिए मुद्रित प्रतियां डाउनलोड करें और ले लें।
सीयूईटी पीजी शहर पर्ची में सीयूईटी पीजी परीक्षा केंद्र के शहर के साथ-साथ उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, अभिभावक का नाम, लिंग, श्रेणी और विकलांगता स्थिति जैसे कई महत्वपूर्ण विवरण होंगे।
बता दें कि सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 11 मार्च से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कुल 4,62,589 अद्वितीय उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। अगर किसी उम्मीदवार को सीयूईटी पीजी से संबंधित किसी भी मदद की जरूरत हो तो, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है
आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं राधिका मर्चेंट, कहां सी की है पढ़ाई; जानें
Latest Education News