CSIR UGC NET December 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की अनंतिम उत्तर कुंजी को आज जारी कर दिया है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 उत्तर कुंजी की जांच आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं।
कब तक खुली रहेगी ऑब्जेक्शन विंडो
आंसर-की के साथ ऑब्जेक्शन विंडो को भी खोल दिया गया है। आवेदक प्रत्येक प्रश्न के लिए ₹200 का गैर-शुल्क भुगतान करके उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं। आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो 8 जनवरी, 2024 तक खुली रहेगी। बता दें कि सीएसआईआर-यूजीसी नेट, दिसंबर, 2023 परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
CSIR UGC NET 2023 आंसर-की को कैसे करें चेक
- सबसे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड को चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।
- इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये रहा डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे छोटी दूरी की हवाई यात्रा
Winter Holidays: राजस्थान के इन जिलों में बढ़ी सर्दी की छुट्टी, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल
Latest Education News