A
Hindi News एजुकेशन CSEET 2025 के लिए शुरू हुए आवेदन, क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी; जानें

CSEET 2025 के लिए शुरू हुए आवेदन, क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी; जानें

जिन उम्मीदवारों को CSEET 2025 के लिए आवेदन करना है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि CSEET 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए क्या एलिजबिलिटी है।

CSEET 2025 के लिए शुरू हुए आवेदन- India TV Hindi Image Source : FILE CSEET 2025 के लिए शुरू हुए आवेदन

CSEET 2025: सीएसईईटी 2025 के लिए आावेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 है। इस परीक्षा को 11 जनवरी 025 को आयोजित किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन? 

जो उम्मीदवार कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा पास कर चुके हैं या दे रहे हैं, और स्नातक छात्र CSEET के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेटट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। 

अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक 

CSEET 2025 परीक्षा पैटर्न

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न को समझ सकते हैं। 

  • परीक्षा ऑनलाइन और रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने घर या किसी अन्य सुविधाजनक स्थान से यह परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है।
  • इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे: व्यावसायिक संचार (50 अंक), कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क (50 अंक), आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण (50 अंक) और समसामयिक मामले और मात्रात्मक योग्यता (50 अंक)

परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कितने अंक लाने होंगे

सीएस कार्यकारी पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 50 प्रतिशत या अधिक अंक और प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।

CSEET 2025: आवेदन के साथ जमा किए जाने वाले दस्तावेज

  • उम्मीदवार की तस्वीर
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)
  • 10+2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट (यदि उपस्थित हो रहे हैं)
  • 10+2 पास प्रमाण पत्र/मार्कशीट
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (शुल्क में छूट पाने के लिए)
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)

ये भी पढ़ें- 

भारत का एक ऐसा शहर, जहां मिलते हैं तीन समुद्र
 

 

Latest Education News