A
Hindi News एजुकेशन CSAB स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CSAB स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CSAB Special Round-II Seat Allotment Results 2024: केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड ने आज सीएसएबी 2024 स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके नतीजे चेक कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

CSAB Special Round-II Seat Allotment Results 2024: केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड ने आज यानी 10 अगस्त को सीएसएबी 2024 स्पेशल राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने स्पेशल राउंड सीट आवंटन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे सभी CSAB की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर अपने दूसरे राउंड के आवंटन परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए, अभ्यर्थियों को अपना विवरण जैसे जेईई (मेन्स) आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

जरूरी तारीखें 

  • आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, संस्थान प्रवेश शुल्क-II का भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड और दस्तावेज़ सत्यापन अधिकारी के प्रश्नों (यदि कोई हो) का जवाब देने की विंडो 10 अगस्त से 12 अगस्त शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। 
  • दस्तावेज़ सत्यापन अधिकारी के प्रश्नों का जवाब देने की अंतिम तिथि 13 अगस्त शाम 5 बजे तक है। 
  • इसके अतिरिक्त, जोसा-2024 और/या सीएसएबी-2024 विशेष राउंड के माध्यम से अपनी सीटों की पुष्टि करने वाले सभी उम्मीदवारों द्वारा आवंटित संस्थानों में भौतिक रिपोर्टिंग संभवतः 10 अगस्त से 14 अगस्त, 2024 तक होगी। 
  • विशेष रूप से, CSAB 5वें JoSSA राउंड के बाद एनआईटी+ सिस्टम की खाली सीटों को आवंटित करने के लिए सीट आवंटन के दो विशेष राउंड जारी करता है। NITK सुरथकल CSAB के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सीएसएबी-विशेष राउंड आयोजित करेगा।

डायरेक्ट लिंक से करें चेकhttps://admissions.nic.in/CSABSpl/Applicant/Root/CandidateLogin.aspx

कैसे करें चेक 

CSAB स्पेशल राउंड II सीट आवंटन परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले सीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सीएसएबी 2024 स्पेशल राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम पर क्लिक करें।
  • फिर पंजीकरण विवरण दर्ज करें और लॉग इन करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सीएसएबी 2024 स्पेशल राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
  • इसके बाद सीट आवंटन परिणाम देखें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार CSAB की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं नीरज चोपड़ा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी?
 

 

Latest Education News