A
Hindi News एजुकेशन इस कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों ने ऑफर की सबसे ज्यादा नौकरियां

इस कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों ने ऑफर की सबसे ज्यादा नौकरियां

NIT राउरकेला के कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों ने सबसे ज्यादा नौकरियां ऑफर किए हैं। इस बात की जानकारी NIT राउरकेला ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है।

NIT Rourkela - India TV Hindi Image Source : NIT ROURKELA NIT Rourkela

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) राउरकेला ने सोमवार को घोषणा की कि उसे 2022-23 के दौरान एक एकेडमिक सेशन में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से सबसे अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। इसका जानकारी एनआईटी ने खुद प्रेस रिलीज जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि 330 से अधिक कंपनियों ने 2022-23 में एनआईटी राउरकेला के छात्रों को 1,534 प्लेसमेंट ऑफर दिए और बीटेक कार्यक्रम के 95 फीसदी से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया है।

छात्रों का 100% प्लेसमेंट

संस्थान ने एक प्रेस रिलीज में बताया, "इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग और सिरेमिक इंजीनियरिंग में बीटेक के साथ-साथ माइनिंग इंजीनियरिंग और सिरेमिक इंजीनियरिंग में दोहरी डिग्री जैसी शाखाओं में रजिस्टर्ड छात्रों का 100% प्लेसमेंट दर्ज किया गया।" संस्थान ने आगे बताया कि 24 छात्रों को प्रति वर्ष ₹50 लाख से अधिक का पैकेज मिला है और उनमें से 8 को ₹52.89 एलपीए का हाईएस्ट पैकेज मिला है।

देखें और डिपार्टमेंट की औसत सीटीसी

प्रेस रिलीज में आगे कहा गया, "औसत (कुल मिलाकर) सीटीसी 2021-2022 में 11.15 एलपीए से बढ़कर 2022-2023 में 12.95 एलपीए हो गई, जिससे 16% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। वहीं, इस साल के लिए बीटेक की औसत सीटीसी 14.22 एलपीए है। कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट ने औसत सीटीसी ₹21.87 एलपीए दर्ज किया, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग का औसत सीटीसी ₹18.12 एलपीए है। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन के लिए, यह ₹17.97 एलपीए है और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के लिए, औसत सीटीसी ₹14.55 एलपीए है।

कुल 1,474 छात्रों का रजिस्ट्रेशन 

एनआईटी राउरकेला ने कहा कि 2023-24 में प्लेसमेंट के लिए कुल 1,474 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस भर्ती अभियान के दौरान सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज टॉप कंपनियां थी और उन्होंने कुल प्रस्तावों का 31.1 प्रतिशत हिस्सा दिया। वहीं, संस्थान ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़ॅन और एडब्ल्यूएस, हॉटस्टार, एसएपी लैब्स जैसी कंपनियों ने छात्रों की भर्ती की।

इन कंपनियों की भी हिस्सेदारी

कोर इंजीनियरिंग में, शेल, श्लम्बरगर, एक्सॉनमोबिल, टाटा स्टील, जॉन डीरे जैसी कंपनियों ने 2022-23 भर्ती के कुल नौकरी प्रस्तावों में 26.8 फीसदी हिस्सदारी थी। संस्थान ने बताया कि कुल ऑफर में एनालिटिक्स और कंसल्टिंग कंपनियों की हिस्सेदारी 15.3 प्रतिशत थी और डेलॉइट, पीडब्ल्यूसी, डेसीमल पॉइंट एनालिटिक्स, O9 सॉल्यूशंस और कंटार जैसी कंपनियों ने इस साल एनआईटी राउरकेला भर्ती में भाग लिया।

ये भी पढ़ें:

आज जारी हो सकते हैं यूपी पालीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा तारीख
पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी इस राज्य की जेई सिविल मुख्य परीक्षा, 9 लोग गिरफ्तार

Latest Education News