देश के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड का माहौल है। ऐसे में मध्य प्रदेश के भोपाल में ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय को बदल दिया गया है। भोपाल में कड़ाके की ठंड, कोहरे और तापमान उतार चढ़ाव को देखते हुए स्कूल खुलने का समय बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार आगामी आदेश आने तक अब जिले के सभी स्कूल सरकारी और निजी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार जिलेभर के स्कूल सुबह 9 बजे के पहले नहीं खोले जा सकेंगे. अब गुरुवार से स्कूल नए समय पर लगेंगे। यह निर्देश सभी सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए जारी किया गया है। मंगलवार को भोपाल में शीतलहर के साथ-साथ कोल्ड डे भी रिकॉर्ड किया गया था जिसमें दिन और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी।
Image Source : Indiatvनोटिस
राज्य के 6 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे
मध्य प्रदेश में ठंड का आलम कुछ ऐसा ही वहां के 6 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। कई जिलों में तो शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 3 जिलों में लगातार तीन दिन तक शीतलहर की संभावना है।
ये भी पढ़ें- CSIR NET और UGC नेट में क्या अंतर है?
Latest Education News