CMAT 2024 की एग्जाम डेट जारी, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा
जिन उम्मीदवारों ने CMAT 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से CMAT 2024 की एग्जाम डेट को जारी कर दिया गया है।
CMAT 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने CMAT 2024 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। एग्जाम डेट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। शेड्यूल के अनुसार, CMAT 2024 परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे वे आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
CMAT 2024: करेक्शन विंडो हुई ओपन
बता दें कि NTA ने आज यानी 24 अप्रैल को CMAT 2024 के आवेदन में सुधार करने के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो भी खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीएमएटी आवेदन पत्र 2024 में बदलाव कर सकते हैं।
CMAT 2024: कब तक कर सकते हैं करेक्शन
जानकारी दे दें कि CMAT 2024 के लिए आवेदन सुधार विंडो 26 अप्रैल, 2024 तक सक्रिय रहेगी। CMAT आवेदन पत्र 2024 को संपादित करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
CMAT 2024: क्या-क्या कर सकते हैं करेक्शन
उम्मीदवारों को सीएमएटी 2024 आवेदन पत्र में जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षण शहर विकल्प और शैक्षणिक विवरण जैसे विवरण संपादित करने की अनुमति है। हालांकि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, पता, उम्मीदवार का नाम और माता-पिता के नाम में बदलाव नहीं किया जा सकता है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से कम से कम दस दिन पहले एनटीए वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
CMAT 2024: परीक्षा पैटर्न
CMAT 2024 परीक्षा में लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव टेक्निक और डेटा व्याख्या, सामान्य अवेयरनेस और इनोवेशन और उद्यमिता सहित पांच सेक्शन शामिल होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 20 प्रश्न होंगे, कुल मिलाकर 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। CMAT 2024 परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे होगी।
ये भी पढ़ें- ICSI CSEET May 2024 के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड