A
Hindi News एजुकेशन बीजिंग में छात्रों के पहले बैच की कक्षाएं शुरू

बीजिंग में छात्रों के पहले बैच की कक्षाएं शुरू

चीन की राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण नए स्कूल वर्ष की शुरुआत बहुत फीकी रही और करीब एक तिहाई छात्र कक्षाओं में पहुंचे। बीजिंग में पांच लाख 90 हजार छात्रों के पहले जत्थे में सभी तीन वर्षों के उच्च विद्यालय के छात्र, माध्यमिक स्कूलों के पहले और तृतीय वर्ष के छात्र और प्राथमिक स्कूलों के पहले दर्जे के छात्र शामिल थे

<p>Classes begin for the first batch of students in...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Classes begin for the first batch of students in Beijing

बीजिंग।  चीन की राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण नए स्कूल वर्ष की शुरुआत बहुत फीकी रही और करीब एक तिहाई छात्र कक्षाओं में पहुंचे। बीजिंग में पांच लाख 90 हजार छात्रों के पहले जत्थे में सभी तीन वर्षों के उच्च विद्यालय के छात्र, माध्यमिक स्कूलों के पहले और तृतीय वर्ष के छात्र और प्राथमिक स्कूलों के पहले दर्जे के छात्र शामिल थे। चार लाख अन्य छात्र मंगलवार को स्कूल जाएंगे ओर फिर पांच लाख 20 हजार छात्र सात सितम्बर से स्कूलों में जाएंगे। छात्रों और शिक्षकों सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी है। चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नौ नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 85022 हो गई है।

Latest Education News