A
Hindi News एजुकेशन CISCE ने ISC कक्षा 12वीं के कुछ विषयों के पाठ्यक्रम में किया संशोधन, जानें क्या किया गया बदलाव

CISCE ने ISC कक्षा 12वीं के कुछ विषयों के पाठ्यक्रम में किया संशोधन, जानें क्या किया गया बदलाव

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ISC कक्षा 12 के कई प्रमुख विषयों के पाठ्यक्रम को संशोधित किया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 12 कुछ विषयों के पाठ्यक्रम में संशोधित किया है। संशोधित CISCE पाठ्यक्रम 2026 आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया है। संशोधन, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कॉमर्स, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और कानूनी अध्ययन जैसे विषयों के पाठ्यक्रम में किया गया है। संशोधित पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के 'लाइब्रेरी (प्रकाशन)' सेक्शन में मौजूद है। 

कैसे करें चेक 

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा के कुछ विषयों के संशोधित पाठ्यक्रम को चेक कर सकते हैं।  

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद 'लाइब्रेरी (प्रकाशन)' सेक्शन में जाएं। 
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा, जहां पर विषयों के संशोधित पाठ्यक्रम को चेक कर सकते हैं। 
  • आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो एक प्रिंट आउट ले सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

आईएससी कक्षा 12 परीक्षा 2026 के लिए विनियमों और पाठ्यक्रमों पर दस्तावेज में कहा गया है, "स्कूलों के प्रमुखों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी उम्मीदवार सीआईएससीई की वेबसाइट www.cisce.org से उस परीक्षा वर्ष के विनियमों और पाठ्यक्रम की एक प्रति डाउनलोड करें जिसमें वे उपस्थित हो रहे हैं।" सीआईएससीई ने स्कूलों के प्रमुखों से आईएससी कक्षा 12 के पाठ्यक्रम में बदलाव की जानकारी सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अभिभावकों तक पहुंचाने को कहा है। 

बता दें कि कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 मार्च को समाप्त हो गईं और 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त हो हुईं। छात्र-छात्राओं को अब अपने परिणाम का इंतजार है। एक बार घोषित होने पर छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org से परिणाम देख सकेंगे। पिछले साल 2024 में CISCE ने ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 मार्च तक और ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं, जिसके परिणाम 6 मई को घोषित किए गए थे।

ये भी पढ़ें- 

Train के ड्राइवर की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

Latest Education News