A
Hindi News एजुकेशन CISCE 10वीं और 12वीं के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जानें क्या है लास्ट डेट

CISCE 10वीं और 12वीं के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जानें क्या है लास्ट डेट

CISCE 10वीं और 12वीं कक्षा की इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू कर दी जाएगी। शुरू होने के बाद इच्छुक स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

जो उम्मीदवार CISCE 10वीं और 12वीं कक्षा की इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक हैं वे सभी इधर ध्यान दें। काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की तरफ से कल यानी 5 जून को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिन छात्रों को CISCE 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करना हो वे सभी कल से आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर ऐसा कर सकेंगे। 

क्या है लास्ट डेट

CISCE 10वीं और 12वीं कक्षा की इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जून है। इच्छुक इस तिथि तक अप्लाई कर दें। 

इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए कौन है पात्र

इंप्रूवमेंट परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होने के लिए, छात्र को इंग्लिश समेत कम से कम चार विषयों में पास होना चाहिए। 

कितना है इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए शुल्क 

इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों को ऑनलाइन अप्लाई करते समय प्रति पेपर 500 रुपये का गैर-वापसी योग्य सुधार शुल्क देना होगा।

ICSE और ISC रीचेक के नतीजे घोषित

बता दें कि काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बीते 3 जून को ICSE और ISC रीचेक के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने CISCE 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 री-चेकिंग के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। ICSE रीचेकिंग रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना इंडेक्स नंबर, UID और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। ध्यान रहे कि ICSE रीचेकिंग रिजल्ट 2024 को केवल ऑनलाइन मोड में ही चेक किया जा सकता है। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कोई दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- भारत में MBBS करने के लिए किस राज्य में सबसे ज्यादा सीटें हैं?
NEET 2024: MBBS के लिए कुल कितनी हैं सरकारी सीटें?
 

Latest Education News