A
Hindi News एजुकेशन CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस, पढें डिटेल

CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस, पढें डिटेल

अगले साल यानी वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के विस्तृत विवरण को आप नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं के लिए CCTV नीति के बारे में एक नोटिस जारी किया गया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को आगले साल यानी 2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए अपनी कक्षाओं में CCTV फैसिलिटी होने के लिए कहा है। ऑफिशियल नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। 

बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष लगभग 44 लाख छात्रों के CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के लिए करीब 8,000 स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

नोटिस में क्या कहा गया?

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'बोर्ड ने फैसला किया है कि परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले सभी स्कूलों में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) की सुविधा होनी चाहिए। अगर किसी स्कूल में सीसीटीवी की सुविधा नहीं है, तो उस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार नहीं किया जाएगा।'

'परीक्षाओं को सुचारू रूप से और निष्पक्ष रूप से संचालित करने के लिए सीबीएसई द्वारा सीसीटीवी नीति विकसित की गई है, जो इसके साथ संलग्न है। इसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि अगर उनके पास सीसीटीवी नहीं है और वे बोर्ड को अपने स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अपनी सहमति देना चाहते हैं, तो वे अपनी नीति के अनुसार अपने स्कूलों में सीसीटीवी लगवाएं।'

2025 की बोर्ड परीक्षाएं कब आयोजित होंगी? 

पिछले वर्षों के पैटर्न के अनुसार, बोर्ड फरवरी 2025 के मध्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करेगा। हालांकि, इस साल की शुरुआत में मई 2024 में, समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, एक्स के माध्यम से सूचित किया था कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फ़रवरी से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, सीबीएसई द्वारा विस्तृत सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 का टाइम टेबल अभी तक जारी नहीं किया गया है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

ये भी पढ़ें-

कौन सा है भारत का पहला IIM? जानें 

ये हैं भारत के 7 सबसे महंगे स्कूल, देखें लिस्ट 

Latest Education News