नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द होने के बाद परिणामों के मानदंड पर फैसला करने के लिए 12 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति, जिसमें संयुक्त सचिव शिक्षा, विपिन कुमार, केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों के आयुक्त और सीबीएसई एवं यूजीसी के प्रतिनिधि शामिल हैं, को अपनी रिपोर्ट 10 दिनों में देनी होगी।
केंद्र ने मंगलवार को कोविड की स्थिति को देखते हुए 2021 के लिए सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था। इसके बाद, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने इस साल के लिए आईएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षाओं को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि छात्रों के मूल्यांकन के लिए एक योजना की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
सीबीएसई के अलावा कुछ राज्यों ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
Latest Education News