A
Hindi News एजुकेशन CBSE ने जारी किया सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र के लिए जानना है जरूरी

CBSE ने जारी किया सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र के लिए जानना है जरूरी

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन जारी कर दिया है।

CBSE board- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO CBSE board

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने साल 2025 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स के डिस्ट्रीब्यूशन की घोषणा कर दी है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र इन डिटेल्स को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने यह भी बताया है कि कक्षा 10, 12 की प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट 5 जनवरी से शुरू होंगे और बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी।

बोर्ड ने सर्कुलर में नीचे दिए गए डिटेल की जानकारी दी है-

  • कक्षा
  • विषय कोड
  • विषय का नाम
  • बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक
  • प्रैक्टिकल परीक्षा में अधिकतम अंक
  • प्रोजेक्ट असेसमेंट में अधिकतम अंक
  • इंटरनल असेसमेंट में अधिकतम अंक
  • क्या प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट असेसमेंट के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त किया जाएगा
  • क्या बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल कॉपियां उपलब्ध कराई जाएंगी
  • बोर्ड परीक्षाओं में उपयोग की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के प्रकार

यहां डायरेक्ट लिंक

Class 10 के लिए
Class 12 के लिए

जनवरी में शुरू होंगी प्रैक्टिकल एग्जाम

हालांकि सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होने वाली हैं, लेकिन सर्दियों में शुरू होने वाले स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट 5 नवंबर से 5 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे।

कब आएंगी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट?

बोर्ड एग्जाम के लिए पेपर-वाइज तारीख सर्कुलर दिसंबर में जारी होने की उम्मीद है। साथ ही इस बार देश-विदेश के 8,000 स्कूलों में 2025 में करीब 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। याद रहे कि बोर्ड परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को 75 प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है।

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सीबीएसई एकेडमिक पोर्टल- cbseacademic.nic.in से कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। सैंपल पेपर देखने से उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में मदद मिलेगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट नियमित रूप से देखने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें:

CBSE बोर्ड ने किया ऐलान, जनवरी में इस तारीख से शुरू होंगे कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम; जानें तारीखें

Latest Education News