CBSE Class 10 result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस सप्ताह 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इंडिया टीवी को बताया कि कक्षा 10 का परिणाम इस सप्ताह घोषित किया जाएगा, लेकिन कल नहीं किया जाएगा। संयम भारद्वाज ने कहा, "परिणाम संकलन प्रक्रिया जारी है, निश्चित रूप से 10वीं का परिणाम 7 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा।"
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि CBSE 10वीं का रिजल्ट 2 अगस्त को जारी कर सकता है। लेकिन, अब संयम भारद्वाज ने जो इंडिया टीवी को बताया है उससे साफ हो गया है कि बोर्ड आज या कल (3 अगस्त) को परिणाम घोषित नहीं करेगा लेकिन 7 अगस्त तक जारी कर देगा। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in, cbse.gov.in परिणाम जारी करेगा।
बता दें कि, सीबीएसई हर विषय में 100 में से नंबर देगा, जिसमें 20 अंक इंटर्नल इवैलुएशन के लिए और 80 अंक साल के अंत में बोर्ड परीक्षा के लिए आवंटित किए जाएंगे। गौरतलब है कि CBSE ने 30 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए कक्षा 10 के परिणाम पर काम करने की प्रक्रिया को रोक दिया था।
कैसे रहा 12वीं का रिजल्ट?
बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा के लिए कुल 14.30 लाख बच्चे हैं जिनमें 13.69 लाख बच्चे रेग्युलर हैं और उनमें से 13.04 लाख का रिजल्ट घोषित हुआ है। बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल 12वीं में CBSE के 99.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है, 99.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 99.13 लड़के पास हुए हैं।
Latest Education News