A
Hindi News एजुकेशन CBSE की 9वीं और 10वीं की कक्षाओं से जुड़ी बड़ी खबर, इन विषयों के दो स्तर रखने पर हो रहा विचार

CBSE की 9वीं और 10वीं की कक्षाओं से जुड़ी बड़ी खबर, इन विषयों के दो स्तर रखने पर हो रहा विचार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE 9वीं और 10वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के दो लेवल रखने पर विचार कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने पहले से ही कक्षा 10 के छात्रों के लिए गणित के दो स्तर का प्रावधान कर रखा है।

CBSE 9वीं और 10वीं नौवीं-10वीं कक्षाओं के लिए विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के दो स्तर रखने पर विचार कर - India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) CBSE 9वीं और 10वीं नौवीं-10वीं कक्षाओं के लिए विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के दो स्तर रखने पर विचार कर रहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 9 और 10 में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए दो-स्तरीय प्रणाली लागू करने की योजना बना रहा है, जो क्लास 10 में गणित (मानक और बुनियादी) के लिए मौजूदा संरचना के समान है। यह परिवर्तन 2026-27 शैक्षणिक सत्र में लागू होने की उम्मीद है। हाल ही में हुई सीबीएसई की पाठ्यक्रम समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसे बोर्ड की शासी निकाय से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। बोर्ड के शासी निकाय ने अभी तक अपनी मंजूरी नहीं दी है। 

पाठ्यक्रम समिति ने दी मंजूरी

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "प्रस्ताव को पाठ्यक्रम समिति ने मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसकी रुपरेखा पर काम किया जाना बाकी है। वर्तमान में, हमने 10वीं कक्षा में दो स्तरों पर केवल एक विषय के अध्ययन की अनुमति दे रखी है। गणित (स्टैंडर्ड) और गणित (बेसिक) के लिए पाठ्यक्रम समान है, जबकि बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र और प्रश्नों की कठिनाई का स्तर अलग-अलग होता है।"

अधिकारी ने कहा, "कक्षा 9 और 10 के लिए दो स्तरों पर विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की पेशकश करने का उद्देश्य इन विषयों में रुचि रखने वाले छात्रों को कक्षा 11 में इन्हें रखने से पहले ‘एडवांस’ स्तर पर इनका अध्ययन करना है।"

इस ऑप्शन को शुरू करने की अभी समयसीमा तय नहीं

बोर्ड ने अभी तक इस ऑप्शन को शुरू करने की समयसीमा तय नहीं की है क्योंकि नए पाठ्यक्रम (एनसीएफ) के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की पाठ्यपुस्तकें अभी तक तैयार नहीं हुई हैं। सीबीएसई ने नए एनसीएफ में की गई सिफारिश के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं दो फेजों में कराने की योजना पर भी अभी फैसला नहीं लिया है। शिक्षा मंत्रालय की प्रारंभिक योजना 2024-25 शैक्षणिक सत्र से इसे शुरू करने की थी। हालांकि, इसे टाल दिया गया है। (Input With PTI)

ये भी पढ़ें- 

BSF के एक कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?
UP Board 2025 Exam: कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक व डाउनलोड

Latest Education News