A
Hindi News एजुकेशन CAT 2024 का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

CAT 2024 का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता ने आज CAT 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि आदि डिटेल्स को उम्मीदवर नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

CAT 2024 का नोटिफिकेशन जारी- India TV Hindi Image Source : FILE CAT 2024 का नोटिफिकेशन जारी

जो उम्मीदवार कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024(CAT) का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे थे उन सभी के लिए एक खुशखबरी है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता ने आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के साथ ही CAT 2024 परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन डेट, पात्रता, परीक्षा तिथि और आवेदन शुल्क की जानकारी उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं। 

CAT 2024: कब से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन 

CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 को शुरू होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर शुरू होगा। CAT फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2024 है। 

CAT 2024: कौन है आवेदन करेन के लिए पात्र 

न्यूनतम 50% कुल अंकों और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री वाले छात्र CAT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

CAT 2024: कब है परीक्षा 

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता  द्वारा की गई घोषणा के अनुसार,  CAT 2024 परीक्षा को 170 शहरों में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण तीन शिफ्ट में CAT परीक्षा आयोजित करेगा। शिफ्ट 1 सुबह 8:30 बजे से रात 10:30 बजे तक है; शिफ्ट 2 दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक है; और शिफ्ट 3 शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक है।

CAT 2024: कितना है आवेदन शुल्क

कैट 2024 अधिसूचना के अनुसार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2400 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है। 

बता दें कि पिछले साल, परीक्षा कैलेंडर 2 अगस्त को जारी किया गया था और परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसके लिए कुल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 2.88 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का हुआ ऐलान, माता प्रसाद पांडेय को मिली जिम्मेदारी
 

 

 

Latest Education News