A
Hindi News एजुकेशन Budget 2024 में छात्रों के पढ़ाई लोन को लेकर बड़ा ऐलान, अब इस ब्याज दर पर मिलेगा ऋण

Budget 2024 में छात्रों के पढ़ाई लोन को लेकर बड़ा ऐलान, अब इस ब्याज दर पर मिलेगा ऋण

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतरमण आज सदन में बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में उन्होंने पढ़ाई पर छात्रों को 3 फीसदी की दर पर लोन दिए जाने की घोषणा की।

पढ़ाई पर छात्रों को 3 फीसदी की दर पर लोन दिया जाएगा- India TV Hindi Image Source : PTI पढ़ाई पर छात्रों को 3 फीसदी की दर पर लोन दिया जाएगा

देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पढ़ाई पर छात्रों को 3 फीसदी की दर पर लोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा,"घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।" 

फाइनेंस मिनिस्टर ने स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, "सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।"

7वीं बार कर रहीं बजट पेश 

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज लगातार सातवीं बार  बजट पेश कर रही हैं। इस बार भी वे पहले की तरह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को पेपरलेस फार्मेट में पेश कर रही हैं। इस दौरान वित्त मंत्री ने मैजेंटा बॉर्डर वाली ‘क्रीम’ रंग की रेशम की साड़ी पहनी हुई है। बजट पेश करने से पहले उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर अधिकारियों की टीम के साथ पारंपरिक ‘ब्रीफकेस’ लिए तस्वीर खिंचवाई। टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था। वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद सीधे संसद पहुंचीं। यहां उन्होंने बजट पेश किया।

ये भी पढ़ें- Budget 2024: छात्रों की इंटर्नशिप को लेकर बड़ी घोषणा, जानें इससे जुड़ी सारी बातें
Budget 2024 : पहली बार बजट में नौकरी के लिए हुआ बड़ा ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल
 

 

 

Latest Education News