A
Hindi News एजुकेशन Budget 2024: छात्रों की इंटर्नशिप को लेकर बड़ी घोषणा, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

Budget 2024: छात्रों की इंटर्नशिप को लेकर बड़ी घोषणा, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

Budget 2024: आज यानी 23 जुलाई को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने अपने बजट भाषण में की इंटर्नशिप को लेकर बड़ी घोषणा की है।

Budget 2024 में छात्रों की इंटर्नशिप को लेकर हुई बड़ी घोषणा- India TV Hindi Image Source : PTI Budget 2024 में छात्रों की इंटर्नशिप को लेकर हुई बड़ी घोषणा

Budget 2024: देश की वित्त मंत्री आज सदन में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने अपने बजट भाषण में छात्रों की इंटर्नशिप को लेकर बड़ी घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ (दस मिलियन) छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। ये इंटर्नशिप शीर्ष 100 कंपनियों में दी जाएगी। प्रत्येक छात्र को 5,000 रुपये प्रति माह का इंटर्नशिप भत्ता मिलेगा, साथ ही 6,000 रुपये की एकमुश्त सहायता भी मिलेगी।"

मंत्री ने यह भी बताया," इस योजना में भाग लेने वाली कंपनियों से अपेक्षा की जाएगी कि वे अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहलों से धन का उपयोग करके प्रशिक्षण लागत और इंटर्नशिप लागत का 10% वहन करें।" सरकार कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास भी स्थापित करेगी।

1000 आईटीआई का उन्नयन

केंद्रीय बजट 2024-25 में कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रधान मंत्री पैकेज के तहत कौशल विकास कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किया जाएगा। इसके तहत पांच साल में कुल 1000 आईटीआई का उन्नयन किया जाएगा।

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पढ़ाई पर छात्रों को 3 फीसदी की दर पर लोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा,"घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।" 

ये भी पढें- Budget 2024 में छात्रों के पढ़ाई लोन को लेकर बड़ा ऐलान, अब इस ब्याज दर पर मिलेगा ऋण

Budget 2024 : पहली बार बजट में नौकरी के लिए हुआ बड़ा ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल
 

 

Latest Education News