A
Hindi News एजुकेशन बिहार बोर्ड के टॉपर्स को रिजल्ट जारी होने के बाद क्यों देना पड़ता है टेस्ट? कैसे होता है ये वेरीफिकेशन

बिहार बोर्ड के टॉपर्स को रिजल्ट जारी होने के बाद क्यों देना पड़ता है टेस्ट? कैसे होता है ये वेरीफिकेशन

बिहार बोर्ड किसी भी समय कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। इसी दौरान वह कक्षा 12वीं के टॉपर्स की भी घोषणा करेगा। पर क्या आप जानते हैं कि बिहार बोर्ड के टॉपर्स को रिजल्ट के बाद एक टेस्ट से गुजरना पड़ता है?

bihar board- India TV Hindi Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

बिहार बोर्ड के रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि सबसे पहले कक्षा 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इनके कॉपियों का मूल्यांकन कई दिनों पहले ही पूरा कर लिया गया है। अब टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी कंप्लीट कर लिया गया है। जानकारी दे दें कि यह बिहार बोर्ड रिजल्ट की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो दूसरे राज्यों के बोर्ड में आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में एक सवाल उठता है कि आखिर बिहार में बोर्ड टॉपर्स को इंटरव्यू या टेस्ट क्यों देना पड़ता है?

जानकारी दे दें कि हर साल बिहार बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले कुछ स्टूडेंस का वेरिफिकेशन करता है, उनके ज्ञान को परखता है कि क्या वाकई वे उतने काबिल हैं जितने नंबर वे लेकर आएं हैं या फिर कोई गड़बड़ी हुई है।

कब से शुरू हुआ ये टेस्ट?

साल 2016 की बात है, जब बिहार बोर्ड की परीक्षा में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई, यहां रूबी रॉय नाम की एक लड़की टॉपर बनीं और मीडियाकर्मियों ने उसके इंटरव्यू के दौरान उससे कुछ सवाल पूछ लिए जैसे उसके विषयों के नाम। इंटरव्यू में लड़की ने पॉलिटिकल साइंस को प्राडिकल साइंस बता दिया था। इसके बाद इस बड़ी धांधली का खुलासा हुआ और फिर बीएसईबी में पैसे लेकर नंबर देने,टॉपर बनाने का एक बड़ा स्कैम सामने आया था।

इस बड़ी घटना में बोर्ड की किरकिरी होने के बाद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष बदल गए। साथ ही नियम भी बदल दिए गए। आईएएस आनंद किशोर को बीएसईबी का चेयरमैन बनाया गया।  आनंद किशोर की अगुवाई में ही यह तय हुआ कि आगे कभी ऐसी धांधली न हो सके इस खातिर बिहार बोर्ड टॉपर्स की नॉलेज को परखता है।

कैसे होता है यह वेरिफिकेशन?

  • BSEB यह वेरिफिकेशन 3 चरणों में करता है। पहले तो उन छात्रों की कॉपियां दोबारा चेक करवाता है, जिन्हें सबसे ज्यादा नंबर मिलते हैं।
  • फिर उन स्टूडेंट्स को बोर्ड ऑफिस से बुलावा जाता है और उन्हें कुछ सवाल दिए जाते हैं, जिनके उत्तर उन्हें लिखकर देने होते हैं। इससे उनके बोर्ड एग्जाम की कॉपी में लिखी गई हैंड राइटिंग मैच करवाई जाती है।
  • इसके बाद एक एक्सपर्ट पैनल के सामने इन छात्रों को पेश किया जाता है, जो इन छात्रों से एक-एककर कुछ सवाल पूछते हैं यानी कि उनका नॉलेज चेक करते हैं। इससे उन छात्रों की नॉलेज और कॉन्फिडेंस की जानकारी बोर्ड को होती है।

कहां चेक कर सकेंगे यह रिजल्ट?

बिहार बोर्ड कभी भी कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा, ऐसे में उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के दौरान ही टॉपर लिस्ट भी जारी होती है।

ये भी पढ़ें:

RPF कांस्टेबल भर्ती की आंसर-की जारी, जानें कैसे करना है अपना स्कोर कैलकुलेट

Latest Education News