A
Hindi News एजुकेशन पश्चिम बंगाल में बोर्ड परीक्षाएं कोरोना संकट के बाद आयोजित की जाएंगी: शिक्षा मंत्री

पश्चिम बंगाल में बोर्ड परीक्षाएं कोरोना संकट के बाद आयोजित की जाएंगी: शिक्षा मंत्री

पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रत्या बसु ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल राज्य बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 संकट नियंत्रित होने के बाद होंगी. बसु ने कहा कि उनके विभाग के अधिकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक कर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से परामर्श कर फैसला लेंगे और सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा.

<p>Board examinations to be held in West Bengal after...- India TV Hindi Image Source : FILE Board examinations to be held in West Bengal after Corona crisis Education Minister

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रत्या बसु ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल राज्य बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 संकट नियंत्रित होने के बाद होंगी. बसु ने कहा कि उनके विभाग के अधिकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक कर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से परामर्श कर फैसला लेंगे और सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा.

पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय ‘विकास भवन' में संवाददाताओं से बातचीत में बसु ने कहा, ‘‘ गत 100 साल में बोर्ड ने ऐसे संकट का कभी सामना नहीं किया था जैसे आज हम कर रहे हैं. हालांकि, प्रकृति का नियम है, यह महमारी हमेशा नहीं रहेगी. एक बार स्थिति नियंत्रण में आती है तो परीक्षाएं हो सकेंगी.''

मंत्री ने आगे कहा कि मिड डे मील उन सभी स्कूलों में उपलब्ध होगा, जिनकी इमारत को प्रशासन के निर्देश के अनुसार कोविड-19 सुरक्षित गृह में तब्दील किया गया है. गौरतलब है कि राज्य बोर्ड ने इससे पहले जून में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कराने की बात कही थी.

Latest Education News