A
Hindi News एजुकेशन BITSAT 2024 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

BITSAT 2024 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

BITSAT 2024: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की तरफ से बीआईटीएसएटी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BITSAT 2024: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बीआईटीएस), पिलानी ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (बीआईटीएसएटी) 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी दे दें कि आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख तक आधिकारिक वेबसाइट  bitsadmission.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकते हैं।

बिटसैट 2024 पात्रता मानदंड

बी.फार्मा को छोड़कर सभी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य बोर्ड से 10+2 प्रणाली की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या इसके समकक्ष भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित और अंग्रेजी में पर्याप्त दक्षता होनी चाहिए।

बी.फार्म में प्रवेश के लिए: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य बोर्ड से 10+2 प्रणाली की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या इसके समकक्ष भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान और अंग्रेजी में पर्याप्त दक्षता होनी चाहिए। हालाँकि, पीसीएम वाले उम्मीदवार भी फार्मेसी कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

BITSAT 2024 के लिए कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bitadmission.com पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
  • आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

कब होगी परीक्षा

BITSAT 2024 परीक्षा सत्र 1 के लिए 21 मई से लेकर 26 मई 2024 और सत्र 2 के लिए 22 जून - 26 जून, 2024 तक आयोजित होने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना के मेजर की सैलरी कितनी होती है, जानें आप कैसे बन सकते हैं
एक ऐसा देश, जहां सिर्फ इस समुदाय को ही नागरिकता मिलती है
 

 

 

Latest Education News