A
Hindi News एजुकेशन Bihar UGEAC 2024 काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कब तक कर सकेंगे पंजीकरण

Bihar UGEAC 2024 काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कब तक कर सकेंगे पंजीकरण

BCECEB आज बिहार UGEAC 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। जो उम्मीदवार इसमें भाग लेने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

बिहार में बीटेक में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) योग्य उम्मीदवारों के लिए आज बिहार अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (बिहार UGEAC 2024) रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू होगी। जिन योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना हो वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

कब है आखिरी तारीख 

बिहार UGEAC पंजीकरण और विकल्प भरने की सुविधा 26 जुलाई को बंद हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।

राउंड 1 अलॉटमेंट लिस्ट कब जारी होगी 

अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर बिहार बीई, बीटेक राउंड 1 काउंसलिंग अलॉटमेंट लिस्ट 31 जुलाई को प्रदर्शित की जाएगी। यदि ऑनलाइन सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन, प्रवेश के दो राउंड के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो शेष रिक्त सीटों को बोर्ड द्वारा आयोजित बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई)-2024 की परीक्षा के आधार पर संयुक्त मेरिट सूची के पीसीएम समूह (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) के अभ्यर्थियों को आवंटित किया जाएगा।

शेड्यूल के अनुसार, आवेदक 31 जुलाई से 4 अगस्त तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और राउंड 1 काउंसलिंग का दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश 1 से 4 अगस्त के बीच किया जाएगा।

पंजीकरण, च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के माध्यम से ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से की जाएगी। इसमें अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी नहीं बदलने का भी निर्देश दिया गया है।

सभी पात्र उम्मीदवारों को राउंड 1 काउंसलिंग सत्र के लिए पंजीकरण करना होगा और अगले राउंड के लिए विचार किए जाने के लिए चॉइस-फिलिंग सुविधा का लाभ उठाना होगा। इसमें कहा गया है कि अंतिम रूप से भरे गए विकल्पों की सूची सीट आवंटन से पहले उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी।

बिहार बीई, बीटेक काउंसलिंग 2024 के माध्यम से राज्य के इंजीनियरिंग, मेडिकल और कृषि कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। आवेदकों को वरीयता के क्रम में पाठ्यक्रम और कॉलेजों के विकल्प भरने की भी अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें- NEET UG 2024 का सेंटर वाइज और शहरवार परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 

 

Latest Education News