A
Hindi News एजुकेशन बिहार के स्कूल शिक्षकों के लिए खुशखबरी, फिर से बढ़ाई गईं छुट्टियां; देखें पूरी लिस्ट

बिहार के स्कूल शिक्षकों के लिए खुशखबरी, फिर से बढ़ाई गईं छुट्टियां; देखें पूरी लिस्ट

बिहार के स्कूल शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। शिक्षकों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। छुट्टियों की नई लिस्ट तैयार की गई है।

बिहार में स्कूल शिक्षकों की फिर से बढ़ी छुट्टियां- India TV Hindi Image Source : FILE बिहार में स्कूल शिक्षकों की फिर से बढ़ी छुट्टियां

बिहार में स्कूल शिक्षकों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। शिक्षकों को अब तीज, जितिया, रक्षाबंधन पर छुट्टियां मिलेंगी। दरअसल, शिक्षा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव केके पाठक ने शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी, जिसका शिक्षकों ने काफ़ी विरोध किया था। शिक्षा विभाग के नए प्रधान सचिव के. सिद्धार्थ ने इस संबंध में एक कमिटी गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मांग मानते हुए छुट्टियों की नई लिस्ट तैयार की है।

बिहार के स्कूलों में अब तीज के मौके पर दो दिन अवकाश दिया गया है। गुरुनानक जयंती समेत पांच नई छुट्टियों की घोषणा की गई है। रक्षा बंधन और अनंत चतुरदर्शी को भी अब स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टी मिलेगी । जितिया के दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा गुरुनानक जयंती के दिन भी बिहार में स्कूल बंद रहेंगे।

Image Source : Indiatvनोटिस

बता दें कि इस वर्ष जून में ही केके पाठक की जगह सीएम के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) पद की अतिरिक्त कमान सौंपी गई थी। इसके बाद अब एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों की छुट्टियों वाले केके पाठक के फैसले को पलट दिया है और स्कूली शिक्षिकों की छुट्टियों के बढ़ा दिया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि केके पाठक ने जून 2023 में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) का पद संभाला था। अपने कार्यकाल में केके पाठक ने विभाग में कई बड़े बदलाव किए थे। 

Latest Education News