BPSC परीक्षा को लेकर पुलिस भी हुई सख्त, जान लें पूरी बात नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
BPSC के परीक्षार्थियों के लिए बिहार पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी किया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे इसे पढ़ सकते हैं।
BPSC एग्जाम 13 दिसंबर को आयोजित होना है। इससे पहले आयोग और बिहार पुलिस काफी सख्त दिख रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से बीपीएससी छात्र पटना में बीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही मांग कर रहे थे कि परीक्षा कुछ दिनों के लिए टाल दी जाए। साथ ही कुछ बच्चे रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं ऐसे में दोबारा फॉर्म भरने का मौका दिया जाए। हालांकि आयोग ने इससे साफ इनकार कर दिया। अब बीपीएससी परीक्षा को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक एडवाइजरी जारी की है।
ईओयू ने एडवाइजरी में अभ्यर्थियों को एग्जाम से पहले से आगाह किया कि जालसाज परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने के लिए अफवाह फैला सकते हैं या विभिन्न तरीकों से उन्हें फर्जी कॉपियां बेचने की कोशिश कर सकते हैं। बीपीएससी की संयुक्त (प्रीलिम्स) प्रतियोगी परीक्षा समूह ए और बी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। राज्य के 945 केंद्रों पर लगभग 5 लाख उम्मीदवारों के इस परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।
जालसाजों से बचने की सलाह
ईओयू ने एडवाइजरी में कहा, "छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे साइबर जालसाजों की अफवाह और धोखाधड़ी वाले कॉल का शिकार न बनें जो उन्हें 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी परीक्षा की कॉपियां उपलब्ध कराने का लालच देते हैं। ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला कर परीक्षा की शुचिता को भंग करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में छात्रों को किसी भी इस तरह के मामले की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। हम लोगों को सलाह देते हैं कि वे ऐसी धोखाधड़ी का शिकार न बनें। ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।"
अध्यक्ष ने कही ये बात
इस बीच, बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बीते दिन सोमवार को कहा कि 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम 13 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही उन अफवाहों का भी खंडन किया जिसमें कहा जा रहा है कि परीक्षा के नियमों में कथित बदलाव के खिलाफ विरोध के चलते कमीशन एग्जाम को पोस्टपोन कर सकता है। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को ‘एक पाली, एक पेपर’ फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 4.83 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और परीक्षा के लिए 3.75 लाख उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर लिए हैं।’’